सहरसा, अगस्त 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन के स्नेह और विश्वास के इस त्योहार को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में उत्साह चरम पर है। शुक्रवार को दिनभर और देर रात तक बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। बहनों ने राखी, चांदी की राखी, रोली, चावल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। नगर परिषद मुख्य बाजार, रानीबाग, पुरानी बाजार, बलवाहाट और पहाड़पुर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ रही। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें और पैदल खरीदारी करते लोगों की चहल-पहल ने पूरे शहर को जीवंत बना दिया। भीड़ के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। मिठाई की दुकानों पर दिन-रात काम, कीमतों में उछाल: त्योहार को देखते हुए अनुमंडल की मिठाई दुकानों पर कारीगर दिन-रात...