गुमला, अगस्त 9 -- गुमला, प्रतिनिधि। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते,स्नेह, लगाव और विश्वास के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को गुमला का बाजार पूरी तरह गुलजार रहा। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ ने मेन रोड,जशपुर रोड, पालकोट रोड और सिसई रोड को भर दिया। फुटपाथ से लेकर स्थायी दुकानों तक राखियों की खरीददारी को लेकर भारी चहल-पहल रही।भाइयों की कलाई पर दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के साथ राखी बांधने की तैयारियों में बहनों ने खूब उत्साह दिखाया। रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखियों से सजी दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा। इस मौके पर मिठाई की दुकानों पर भी जबर्दस्त भीड़ देखी गई। कारोबारी पिछले दो-तीन दिनों से लड्डू, बरफी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन और विभिन्न तरह की मिठाइयों की तैयारी में जुटे थे। शुक्रवार को मिठाई की बिक्री पूरे दिन चरम पर रही...