जहानाबाद, अगस्त 8 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। रक्षाबंधन को लेकर राखी एवं मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। ज्यादातर महिलाएं अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए अपने अपने पसंद से राखी की खरीद की एवं मिठाइयों की दुकान पर ज्यादातर खोवा की मिठाईयां का आर्डर दिया। बाजारों मेंRs.5 से 100 तक राखी की बिक्री हुई जबकि मिठाई की दुकानों पर ज्यादातर खोवा के मिठाई की बिक्री हुई। शुक्रवार की शाम किंजर बाजार में खासकर लाल छेना यानी बालूशाही वाली दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। संध्या होते-होते लाल छेना यानी बालूशाही किंजर बाजार से आउट ऑफ मार्केट हो गया, किंजर इलाके में लाल छेना का बड़ा ही अहमियत रखता है। पर्व त्योहारों में लाल छेना की बिक्री काफी बढ़ जाती है। कारण की लाल छेना में मिलावट की कोई गुंजाइश बहुत ही कम होती है, जिसके चलते जान बुक कर ल...