लोहरदगा, अगस्त 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारी लोहरदगा जिले भर में तेज हो गई है। दुकानदारों ने रक्षाबंधन को ले अपनी दुकानों में स्टॉक भर ली हैं। रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, राखी की दुकानें सजने लगी हैं। इस बार बाजार में रंग-बिरंगी, रेशमी, ब्रेसलेट स्टाइल, डिजाइनर और थीम बेस्ड राखियों की भरमार है। वहीं एक खास राखी की ज्यादा मांग नजर आ रही है जिसमें बहने अपने भाइयों के साथ कि फोटो वाली राखी बनवा रही हैं। राखी बाजार में इस वर्ष 20 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। दुकानदारों ने बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों का खूब स्टॉक मंगा रखा है जिसमे डोरेमोन, मोटू-पतलू, स्पाइडरमैन और चमकने वाली राखियां बच्चों को आकर्षित करेंगी। हाल के दिनों में ऑनलाइन रा...