औरंगाबाद, अगस्त 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रफीगंज बाजार में राखी खरीदारी के लिए सुबह से ही महिलाओं और खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह उत्साह शाम तक बना रहा। रंग-बिरंगी और सस्ती-महंगी राखियों से सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। बाजार में चहल-पहल का माहौल रहा। स्थानीय निवासियों सोनाली, डिम्पल, रानी, सुषमा, वंदना, अनीता, पम्मी और मोनी ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने इस पर्व को उत्साह और प्रेम के साथ मनाने की बात कही। बाजार में आए लोगों ने राखी के साथ-साथ इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी जताई। दुकानदारों ने भी राखियों की विविधता और सजावट से ग्राहकों को आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...