हापुड़, अगस्त 3 -- इस बार नौ अगस्त को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन को लेकर हापुड़ के बाजार सज गए है। इस बार बाजार में कई वैरायटी की राखियां उपलब्ध है। इसमें सबसे ज्यादा स्वदेशी राखियों की डिमांड की जा रही हैं। बाजार में 10 रूपए से लेकर 500-600 रूपए तक की राखियां भी उपलब्ध हैं। जिनपर बहने पहुंचकर खूब खरीदारी कर रही हैं। बहनों को सबसे ज्यादा इस बार रक्षाबंधन पर रुद्राक्ष, शिवा, डमरू, शिवलिंग, तिलक, त्रिशूल, ओम की राखी खास है। यह राखी बाजार में 50 रूपए से लेकर 400 रूपए तक उपलब्ध है। इसके अलावा बच्चों के लिए उनके पसंदीदा कार्टून की राखियों की भरमार है। छोटा भीम, डोरेमॉन, हनुमान, दीपा पिग, बेन टेन ब्रदर, लिटिल सिंघम, बेनटेन, टेडीबियर, कार्टन करेक्टर की राखियां उपलब्ध हैं। जो 50 से 500 रुपये तक उ...