बदायूं, अगस्त 8 -- भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन कल मनाया जाएगा है। कई तरह की राखियां को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। राखी की दुकानें सज गई है। घर से दूर रह नौकरी या पढ़ाई करने वाले भाइयों को रक्षाबंधन के पूर्व राखी मिल जाए। इसके लिए बहनों द्वारा पहले से ही राखी खरीद ली गई है। बाजार में राखियों से लेकर मिठाई और जनरल स्टोरों पर रौनक नजर आ रही है और खरीददारों की लाइन लगी है। कल शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। गुरुवार को रक्षाबंधन के लिए बहनों ने राखी, मिठाई व अन्य चीजों की जमकर खरीदारी की। शहर के प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ रही। सुबह व शाम को बाजार भीड़ से गुलजार रहे। बहनों ने जहां भाइयों के लिए राखियां खरीदीं वहीं भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट खरीदते देखे गए। बजार में तमाम दुकानें राखियों से सजी हुई हैं। महिलाएं, युवतिया...