मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए उनके लिए एक सहयात्री के साथ आठ से दस अगस्त तक रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा की है। रक्षाबंधन पर रोडवेज डिपो से कुल 237 बसों का संचालन किया जाएगा, जिनके भीड़ को देखते हुए एक-एक अतिरिक्त फेरे भी लगवाए जाएंगे। मुजफ्फरनगर डिपो के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रदेश की महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। इस दौरान महिलाओं के साथ मौजूद एक सहयात्री के लिए भी यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। इसके तहत आठ फरवरी (आज) सुबह छह बजे से दस अगस्त की रात्रि दस बजे तक महिला व उसके सहयात्री से कहीं के लिए भी यात्रा करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। रक्षाबंधन पर होने...