बेगुसराय, अगस्त 7 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है। बहनों का भी उत्साह बढ़ रह है। बहनें बाजारों में मनपसंद राखियां खरीदने में बाजार में अभी जुट गई हैं। बाजारों में भारतीय राखियों की भरमार है। पहले चाइनीस मॉडल की राखियां अधिक हुआ करती थी जो अब बाजारों से गायब है। एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रुद्राक्ष की राखियां, मोती से गुथी राखी बाजार में उपलब्ध है। यहां तक की चांदी की राखियां भी बहनों को खूब पसंद आ रही है। गढ़पुरा के दुकानदार अरुण महतो बताते हैं कि पांच से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। इधर, डाक विभाग और कूरियर वाले इमरजेंसी सेवा के तहत राखियों का डिस्पैच कर रहे हैं ताकि समय पर भाइयों के घर राखी पहुंच जाए। गढ़पुरा उप डाकघर के उप डाकपाल मुकु...