रामपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर रामपुर समेत ही देशभर के आसमान में मोदी, योगी और आकाश छाएंगे। इसके लिए रामपुर के पतंग कारोबारी ने स्पेशल पतंग तैयार की है। जिसकी डिमांड रामपुर के साथ ही प्रदेशभर में है। इसके अलावा आसपास के विभिन्न राज्यों में भी पतंग की भारी मांग है। शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस भी नजदीक है। ऐसे में एक बार फिर रामपुर की पतंग देशभर में बिक रही है। चूंकि, रामपुर में पतंग का पुराना कारोबार है। इसका सबसे अहम कारण है कि रामपुर की पतंग की खासियत है। यहां की पेंच वाली पतंग देशभर में लोकप्रिय है। यही वजह है जो रामपुर से पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देशभर में जाती है। ऐसे में रामपुर के पतंग कारोबारी अफसर अली की भाजपा वाल...