बागपत, अगस्त 4 -- रोडवेज अफसरों ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए हर रूट पर बसों की सुविधा देने को प्लान तैयार किया है। इस बार नौ अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टी का पर्व मनाया जाएगा। परिवहन निगम ने सात से 18 अगस्त तक डिपो की सभी बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई है। लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं, भीड़ बढ़ने पर बसों के फेरे भी बढ़ाने की तैयारी है। इस बार रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहने का अनुमान है। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर बसों की कमी न पड़े इसके लिए भी रोडवेज अफसरों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। त्योहार के मद्देनजर यात्रियों को बसों की बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही जिन मार्गों पर यात्री अधिक निकलते हैं...