गढ़वा, जुलाई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार की ओर से चलाये जा रहे नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम का आयोजन किया गया। संवाद में जिले के प्रमुख मिष्ठान्न विक्रेता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी सहित अन्य त्योहारों के दौरान मिठाई की संभावित मांग के अनुरूप शुद्ध मिठाइयों की उपलब्धता, मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता और मिष्ठान व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना, स्वच्छता, मानक गुणवत्ता पर चर्चा करना था। उस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकरी अंजना रानी मिंज और सहायक विवेक तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन व अन्य त्योहारों पर मिलावट मुक्त शुद्ध मिठाई ही बेचना सुनिश्चित करें ताकि सेहत से खिलवाड़ न ...