मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर शुक्रवार को बाजार में काफी रौनक रही। भाई-बहनों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। देर शाम तक दुकानों पर राखी खरीदने के लिए बहनों की भीड़ रही। बाजार में जगह-जगह राखी की दुकानें सजी थी। लेकिन सबसे अधिक भीड़ गांधी चौक से दीनदयाल चौक के बीच दुकानों पर रही। भाई की कलाई पर सुन्दर से सुन्दर राखी बांधने के लिए बहनें खरीदारी कर रही थी। रेशम के धागे से बनी राखियों के अलावा चंदन की लकड़ी, मूंगा व स्टोन राखियों राखियों की खूब बिक्री हुई। बच्चों के लिए भी कई डिजाइनों में राखियां उपलब्ध थी। मिठाई की जमकर हुई खरीदारी: रक्षाबंधन को लेकर मिठाईयों की खूब खरीदारी हुई। प्रमुख दुकानों के साथ अन्य दुकानों में भी रक्षा...