लातेहार, अगस्त 9 -- लातेहार, बेतला प्रतिनिधि। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व आज है। पर्व को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों में राखियों और मिठाइयों की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं। वहीं महिलाओं ने राखियों और मिठाईयों की खरीदारी जोरों पर शुरू कर दी है। क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में शुक्रवार को दुकानों पर कई बहनों को अपने मनपसंद राखियों और मिठाइयों की खरीदारी करते देखा गया। इसबारे में दुकानदारों ने बताया कि एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां विभिन्न मूल्यों पर दुकानों में उपलब्ध हैं। बहनें शनिवार को सुबह से दोपहर तक शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों के माथे पर परंपरागत तरीके से तिलक लगा और आरती उतारकर उनके हाथ की कलाईयों में राखी बांधेंगी। अपनी सुरक्षा-कवच भाईयों के दीर्घायु होने की कामना करेंगी। वहीं भाई अपनी क्षम...