रांची, अगस्त 8 -- खूंटी, संवाददाता। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन जिलेभर में आज मनाई जाएगी। राखी के त्योहार के लिए शुक्रवार को शहर सहित सभी प्रखंडों में राखी की दर्जनों दुकाने सजी है, जिसमें महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों ने जमकर राखियों की खरीदारी की। शहर के सभी दुकानों में सुबह से ही दुकानों में काफी रौनक रही। महिलाएं अपनी पसंद की राखियां खरीदते देखी गईं। इस बार बाजार में लुम्बा राखी, एडी राखी, भैया-भाभी राखी, ब्रासलेट राखी के साथ-साथ बच्चों के लिए डोरेमोन, मोटू-पतलू, कार्टून कैरेक्टर और लाइट वाली राखियों की भारी डिमांड है। खूंटी बाजार में Rs.10 से लेकर Rs.500 तक की राखियां उपलब्ध है। बाजार में Rs.10 से लेकर Rs.500 तक की बिकी राखियां: जिले के बाजार में फैंसी राखियां Rs.10 से Rs.500, एडी राखियां Rs.20 से Rs.350, लुम्बा राखी...