रांची, अगस्त 8 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में राखी का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जाएगा। खलारी के बाजारों में रंग बिरंगी राखियों और मिठाई की जमकर खरीददारी हुई। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के चौक- चौराहों पर स्टाल लगाकर राखी की बिक्री की गई, बहनों ने अपने- अपने भाइयों को राखी बांधने को लेकर महिलाएं अपने पसंद की राखी की खरीददारी की। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। खलारी के बाजारों में 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की खरीददारी की गई। रक्षाबंधन को लेकर खलारी- कोयलांचल में मिठाई की हुई बिक्री: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र की सभी मिठाई की दुकानों में मिठाई की जमकर खरीददारी की। शाम से ही खलारी के सभी मिठाई दुकान पर मिठाई लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी...