देवरिया, अगस्त 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। रक्षा बंधने के दिन भाईयों के घर जाने के लिए शनिवार को बहनें निकली। महिलाओं की भीड़ इस कदर रही कि रोडवेज की बसें कम पड़ गई। कई रुटों पर निर्धारित से अधिक बसें चलाई गईं। भीड़ को देखते हुए रोडवेज परिसर में एआरएम समेत अन्य अधिकारी दिन भर जमे रहे। उधर एसपी विक्रांत वीर भी रोडवेज पहुंचे और सुरक्षा का हाल जाना। रक्षा बंधन को लेकर सरकार की तरफ से रोडवेज की बसों में तीन दिन फ्री सुविधा बहन व उनके साथ एक पुरुष सदस्य को भी दी गई है। दूसरे दिन शनिवार को रक्षा बंधन के चलते सुबह से ही बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत बांधने के लिए निकल पड़ी। सुबह से ही रोडवेज की बसों में भीड़ दिखने लगी। रोडवेज परिसर के अलावा सोनूघाट चौराहा, खुखुंदू, चौराहा, भरथुआ चौराहा, सलेमपुर, लार, भागलपुर चौराहे के अलावा गौरीबाजार, बै...