सहारनपुर, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। इस बार बहनों की पहली पसंद चांदी की राखियां बन रही हैं। पारंपरिक धागों से आगे बढ़कर अब रक्षाबंधन चांदी और स्टाइलिश डिज़ाइनों तक पहुंच गया है। ज्वेलरी दुकानों पर राखियों के साथ-साथ लूंबा, ब्रेसलेट और स्टोन वर्क वाली राखियों की भी भारी मांग देखी जा रही है। बाजार में चांदी की राखियों की कीमत 200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है। दुकानदारों के अनुसार इस बार चांदी की राखियों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। बच्चों के लिए डोरीमोन, स्पाइडरमैन, मोटू-पतलू और गणेश जैसी डिज़ाइनों वाली राखियां खास आकर्षण बनी हुई हैं। इन राखियों में परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मेल देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि चांदी की राखियां न सिर्फ देखने में सुंदर हैं, बल्कि लंब...