मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए शनिवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में विशेष नियम लागू किए गए हैं। सुरक्षा कारणों से सभी बहनों को जेल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। जेल प्रशासन के अनुसार केवल वे बहनें ही अंदर जाकर राखी बांध सकेंगी, जिन्होंने ई-मुलाकात के लिए पहले से पंजीकरण कराया है। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अन्य सभी बहनों की राखियां जेल के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों द्वारा प्राप्त की जाएंगी। इन राखियों को बाद में जेल के अंदर बंदियों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। जेल में भीड़ और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों तक राखी सही सलामत पहुंचाने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जेल के अंदर और बाहर अतिरिक्त ...