अलीगढ़, अगस्त 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षाबंधन पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शुक्रवार रात आठ बजे से रूट डायवर्ट कर दिया गया, जो शनिवार देररात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन गभाना टोल से डायवर्ट होंगे। इसी तरह खैर, टप्पल की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को गांव हरिदासपुर तिराहे लोधा से जीटी रोड की तरफ व भारी वाहनों को खैर से ही गौंडा, इगलास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मथुरा, इगलास की ओर से आने वाले वाहनों को पुराना बाईपास मथुरा से वन चेतना केंद्र मडराक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। आगरा की तरफ से आने वाले वाहन वन चेतना केंद्र दाऊद...