लखनऊ, अगस्त 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन खुशी और उत्साह के साथ शनिवार को मनाया गया। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा का धागा बांधा और भाइयों ने भी जीवन के हर मोड़ पर बहनों की सुरक्षा का संकल्प किया। राखी बांधने वाली बहनों को भाइयों ने कई आकर्षक उपहार भी दिए। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक इस त्योहार पर शहर की गलियों से लेकर घरों तक रंग-बिरंगी राखियों की चमक और स्नेह की मिठास देखने को मिली। इस बार शुभ मुहूर्त और शुभ योग के संयोग ने रक्षाबंधन को और भी खास बना दिया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भद्रा का साया न होने से सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अत्यंत शुभ रहा। हालांकि, सुबह 9:07 से 10:47 तक राहुकाल होने के कारण इस समय राखी बांधने से परह...