बागपत, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई से अपनी रक्षा के साथ ही देशप्रेम निभाने का वादा लेगी। दरअसल, बाजार में इस बार देशप्रेम जगाने वाली विभिन्न आकर्षक डिजाइन की राखियां मौजूद हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इन राखियों को अपने भाईयों की कलाई पर बांधकर बहनें न केवल अपने भाई से अपनी रक्षा का वचन लेंगी बल्कि देश की रक्षा व देश के हित में कार्य करने का वादा लेंगी। जनपद के बाजारों में विभिन्न जगह पर बिकने वाली राखियों में देशप्रेम दिखाई दे रहा है। इस बार बाजार में खास राखियां आई हैं जिनमें तिरंगे का डिजाइन बना है। तिरंगे के स्टीकर वाली, तिरंगे की पट्टी वाली और तीन रंगों के रेशम के धागे वाली विभिन्न डिजाइन वाली राखियां बाजार में आई हुई है। इन राखियों को बहनें 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए खरीद रही हैं। राखी विक्रेता अं...