खगडि़या, अगस्त 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में धूमधाम से र्भाइ बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही भाई एवं बहनों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। बहनें अपने भाईयों के कलाईयों पर राखी बांधने को बेताब थी। इस दौरान बहनों ने भाई का सबसे पहले तिलक कर आरती उतारी। वहीं कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर भाइयों से अपने रक्षा का संकल्प भी लिया। भाई व बहन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। जबकि भाई ने अपने अपने बहनों को उपहार भी दिया। हर कोई रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। बताया जा रहा है कि राखी को लेकर पिछले कई दिनों से पूरी तैयारी चल रही थी। बहनें अपनी-अपनी पसंद के लेटेस्ट वेराइटी के राखी की खरीदारी कर रखी थी। इस दौरान पंडितों ने भी अपने-अपने यजमानों के यहां पहुंचकर उन्हें रक्षा सूत्र कलाई पर बांधी। इधर मथुर...