जमुई, अगस्त 9 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जोर-शोर से तैयारी चल रही है। राखी का त्योहार शनिवार को है। इन दिन ग्रह-गोचरों की दृष्टि शुभ है। भद्रा साया भी नहीं हैं। दिन भर शुभ मुहूर्त है। खास यह भी कि आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि और जयद योग का महामिलन भी हो रहा है। दिनभर पूर्णिमा का मान है। बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करेंगी तथा उनसे अपनी रक्षा की सौगंध लेंगी। पं.मनोहर आचार्य बताते हैं कि इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दोपहर एक बजकर 40 मिनट से प्रारंभ होकर नौ अगस्त को दोपहर एक बजकर 23 मिनट तक है। पंचागों के अनुसार उदयव्यापिनी पूर्णिमा में रखी का त्योहार मनाया जाता है। अच्छी बात यह भी कि इस दिन अशुभ ग्रहों की दृष्टि नहीं है। इसलिए पूरे दिन बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेंगी। द...