बागपत, अगस्त 8 -- भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर इस वर्ष भद्रा का संकट नहीं है। रक्षाबंधन के लिए नौ अगस्त को सूर्योदय से लेकर अगले 07 घंटे 38 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। उस दिन सूर्योदय प्रात: 05:47 बजे होगा और पूर्णिमा की तिथि दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य पंड़ित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दोपहर 2:13 बजे लगेगी। यह तिथि 09 अगस्त को उदयकाल में मिलेगी। अत: नौ को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि 09 अगस्त को दोपहर 1:25 बजे तक रहेगी। इस बार श्रवण नक्षत्र एवं सौभाग्य योग का अनूठा संयोग बन रहा है। श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग 09 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। व्रत की पूर्णिमा 08 अगस्त को रहेगी। इस दिन श्रीसत्यनारायण भगवान का व्रत एवं कथा का आयोजन...