प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले शहर के साथ ही तहसीलों की प्रमुख बाजारों तक दुकानें गुलजार नजर आई। होटल व मिष्ठान का कारोबार लगभग एक करोड़ रुपये को पार कर गया था। अलग-अलग होटल, मिष्ठान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से कई सड़कों पर जाम लगने की समस्या प्रकाश में आई। रक्षाबंधन से पहले शुक्रवार दोपहर तक बारिश बंद होने के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ दुकानों पर नजर आई। शहर के मीराभवन, सिविल लाइंस, कचहरी रोड, चिलबिला, बाबागंज, पंजाबी मार्केट, भंगवाचुंगी, सिनेमा रोड, महुली के साथ ही कुंडा, लालगंज, रानीगंज व पट्टी तहसीलों की प्रमुख बाजारों में रक्षासूत्र की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिये नजर आई। होटल, मिष्ठान की दुकानों पर सामान्य मिष्ठान से लेकर उच्च गुणवत्ता व स्वाद पर खरी मिठाई की कीमत 600 से 1500 रूपये तक ...