बुलंदशहर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व ने जिले के कारोबारियों की झोली भर दी है। 200 करोड़ से के आस-पास का कारोबार जिले में हुआ है, इसमें सबसे ज्यादा मिठाईयों ने कारोबार में मिठास घोली है। दो दिन से जिले के बाजार पूरी तरह से गुल रहे थे। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा चांदी की राखियां बिकी हैं, जो ब्रेसलेट के रूप में थी। बहनों ने सबसे ज्यादा इन राखियों को खरीदा है। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और उन्हें मिठाई खिलाई। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के बाजारों में बहनों की खूब भीड़ रही है। भाईयों ने भी बहनों को गिफ्ट में उपहार दिए हैं। मिठाईयों के साथ-साथ जिले में कपड़ा कारोबार में रक्षाबंधन पर उछाल आया है। कारोबार ने व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देहात क्...