बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा प्यार का बंधन तिलक लगा खिलाई मिठाई, लिया रक्षा का वचन कई जगहों पर पेड़ों को रक्षासूत्र बांध पर्यावरण बचाने का संकल्प फोटो रक्षाबंधन 01 : सोहसराय में भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती बहन। रक्षाबंधन 02 : राजगीर के कबीर आश्रम में पेड़ में राखी बांधते ग्रामीण। रक्षाबंधन 03 : बड़ी पहाड़ी मोहल्ला में भाईयों को राखी बांधती बहन। रक्षाबंधन 04: मोगल कुआं में भाई को राखी बांधती बहन। रक्षाबंधन 05 : हरनौत के हसनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दृष्टिबाधित छात्रों को रक्षा सूत्र बांधतीं छात्राएं । रक्षाबंधन 06: सरमेरा के चुहड़चक में रक्षा सूत्र बांधने से पहले भाई की आरती उतारतीं बहन। (आवश्यक) रक्षाबंधन 07 : बिन्द गांव में रक्षा सूत्र बांधती बहन । बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सावन पूर्णिया के ...