एटा, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक, एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है। जैसे-जैसे यह पवित्र त्योहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर के मुख्य बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार हो रहे हैं। भाई-बहन का पवित्र प्यार रेशम की डोर से ही बांधा जाता है, लेकिन अब राखी के अलावा सोने-चांदी की राखियों का चलन भी बढ़ गया है। बाजारों में बहनें पारंपरिक और फैंसी राखियों के साथ-साथ अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए सोने-चांदी की राखियां भी खूब खरीद रही हैं। बुधवार को घंटाघर और बाबूगंज स्थित ज्वैलर्स की दुकानों पर सोने-चांदी की राखियां खरीदने के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। सराफा व्यापारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार चांदी की राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। सोने की कीमत ज़्यादा होने क...