बागपत, अगस्त 8 -- भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार यानि आज मनाया जाएगा। अटूट रिश्ते की डोर से भाइयों की कलाई सजेगी। इसको देखते हुए सदर बाजार से लेकर गली मुहल्लों में राखी की दुकानें सजी नजर आ रही हैं। गुरुवार को बहनों ने भाइयों के लिए राखियां और मिठाई खरीदी, तो भाई साड़ी, सूट, घड़ी, मोबाइल, टैडी, ज्वैलरी आदि उपहार खरीदते नजर आए। रक्षाबंधन को देखते हुए महिलाएं तैयारी करने में जुटी हैं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे से ही जिलेभर के बाजार खुल गए। महिलाएं भी घर का काम करने के बाद बच्चों के साथ बाजार पहुंच गईं। बाजार स्थित जगह-जगह सजी दुकानों पर स्टोन, लाइट के साथ ही म्यूजिक वाली राखियां बच्चों को आकर्षित कर रही थीं। म्यूजिक राखी पर बटन दबाते ही भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जैसे गीत गूंजने लगता। बच्चों ने छोटा भीम, डोरेम...