लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- रक्षाबंधन, पंद्रह अगस्त और जन्माष्टमी पर बिजली महकमे ने 24 घंटा सप्लाई देने की तैयारी में है। इसको लेकर बिजली महकमे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और पंद्रह अगस्त वाले दिन 24 घंटे बिजली सप्लाई देेने की तैयारी में हैं। इसको लेकर किसी कारणवश लोकल फाल्ट होता है तो उसको तत्काल ठीक कराया जाएगा। 24 घंटे सप्लाई देने के लिए सक्षम स्तर के अधिकारियों ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाएगी। वितरण खंड को सेक्टर में विभाजित करते हुए सक्षम मानव संसाधन,सामग्री की उपलब्धता रहेगी। इससे लोकल फाल्ट्स को त्वरित निस्तारण किया जा सके। किसी भी दशा में लापरवाही नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...