कानपुर, अप्रैल 13 -- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शनिवार को शामिल होने के लिए समर्थक आगरा पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने कहा कि क्षत्रिय समाज के साथ खड़े अन्य समाज के लोगों ने साबित किया कि योद्धा राणा सांगा सिर्फ क्षत्रिय समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के हैं। उन्होंने कहा कि सुमन लाल के बयान के विरोध में सम्मेलन हो रहा है। इसमें प्रदेश भर से 10 हजार लोग शामिल हुए। शहर से पंकज तोमर, डॉ. यूएस सिंह, संजय भदौरिया, नवीन सिंह दद्दा, पंकज राजावत, प्रिया ठाकुर, हरिओम भदौरिया, अन्नत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...