मुरादाबाद, मार्च 17 -- गर्मी का मौसम शुरू होने के मद्देनजर ब्लड बैंकों में खून का संकट बढ़ने के अंदेशे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून का स्टॉक बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रिजर्व मोड से बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में काउंसलर अशोक कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में मरीजों को खून चढ़ाने की मांग में कमी को देखते हुए ऐसे रक्तदाताओं को रिजर्व में रख लिया गया था जो हर तीन महीने में या किसी मरीज को जरूरत होने पर रक्तदान करने को तैयार रहते हैं। गर्मी के मौसम में सर्दी की तुलना में खून की मांग पांच गुना तक बढ़ने की संभावनाओं के दृष्टिगत स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रक्तदान कराने की तैयारी शुरू कर दी है। रक्तदान करने में जो संस्थाएं बढ़ चढ़कर अपना योगदान देती ह...