वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू और वाराणसी क्लिनिकल हेमेटोलॉजी सोसाइटी की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय हेमेटोलॉजी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में देश भर से नामचीन विशेषज्ञ शिरकत करेंगे और रक्त रोगों से जुड़े नवीनतम शोध, उपचार और चुनौतियों पर मंथन करेंगे। संगोष्ठी का पहला दिन ट्रॉमा सेंटर स्थित बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट में आयोजित होगा, जबकि शेष दो दिन बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में वैज्ञानिक सत्र होंगे। इस दौरान रक्त कैंसर, एनीमिया, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, प्लेटलेट विकार सहित हेमेटोलॉजी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। भारत सरकार की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) की विशेषज्ञ प्रो. विनिता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगी, जबकि आईएमएस बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो...