गिरडीह, नवम्बर 5 -- गांडेय। गांडेय पंचायत के मोहनडीह गांव में सोमवार रात फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि रक्त पट्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांडेय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मीठु पाठक ने फीता काटकर की। मुखिया प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को फाइलेरिया जांच के लिए अपना रक्त देने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद पीरामल फाउंडेशन और गांडेय सीएचसी के कर्मियों ने संयुक्त रुप से ग्रामीणों का रक्त संग्रह किया। सोमवार की रात मोहनडीह गांव में कुल 95 ग्रामीणों का रक्त संग्रह किया गया। इस विषय में सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन ने कहा कि रक्त संग्रह कार्यक्रम लगातार तीन दिन क्रमशः सोमवार, मंगलवार और बुधवार की रात में चलेगा। प्रभारी ने कहा कि संग्रह किए गए खून की जांच की जाएगी। मरीज पा...