रामगढ़, जून 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। आजसू सेवा सहायतार्थ रामगढ़ की ओर से बुधवार को न्यू बस स्टैंड खुदरा सब्जी मंडी में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें आजसू सेवा सहायतार्थ के संचालक नीरज मंडल ने बताया कि 14 जून को रक्तदान दिवस महादान जीवन दान दिवस के रूप में मनाया जाएगा l इसके लिए लगातार प्रत्येक वार्ड के चौक, चौराहों, गली और मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजसू सेवा सहायतार्थ के संजय बनारसी ने कहा कि जिंदगी की जरूरत में रक्तदान का उतना ही जरूरत है, जितने की लोगों की जीवन में भोजन का है। आज हमारे समाज में जरूरत पड़ने पर जब ब्लड के कमी की महसूस होती है तो भगवान को याद करते हैं l इसलिए रामगढ़ ही नहीं पूरे देश के लोगों से अपील करता हूं कि किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान अवश्य करें l मौके पर सुरेंद्र...