भदोही, दिसम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्गागंज स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में किया गया। इस दौरान 10 से लेकर दो बजे तक 28 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 28 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। जिसमें 23 पुरुष एवं पांच महिलाएं थीं। जकि 45 लोगों ने पंजीकरण कराया था। मुख्य अतिथि भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था कि रक्त नाड़ियों में बहाना चाहिए ना की नालियों में तब से लेकर आज तक निरंकारी मिशन के भक्त बड़े ही उत्साह तथा लगन के साथ करते आ रहे हैं। सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज का संदेश भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक अभिन्न अंग बन चुका है। निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव...