गढ़वा, जून 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिले में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष लगभग 3600 यूनिट खून की जरूरत है। वर्तमान में जिलेभर में करीब 1800-2100 यूनिट रक्त ही उपलब्ध हो पा रहा है। रक्त की कमी को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न स्वयंसेवी और अन्य सामाजिक संस्थानों के द्वारा सालों भर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। रक्त की कमी को दूर करने के लिए अब पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न सरकारी कार्यालय आगे आ रहे हैं। रक्त की कमी को देखते हुए समय-समय पर सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस बल, जिला प्रशासन, रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय कर्मियों की ओर से रक्तदान किया जाता रहा है। लोगों में रक्तदान के प्रति जागरुकता के कारण वर्तमान में रक्त उपलब्ध करा कर ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध भी कराया जात...