देवघर, मई 10 -- देवघर। नए सदर अस्पताल परिसर में स्थित नए रक्त अधिकोष भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित कार्यालय को दो दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन को पत्राचार किया है। साथ ही भवन के दरवाजे पर एक सूचना भी चस्पा की गई है। जिसमें भवन खाली करने की समय सीमा स्पष्ट रूप से अंकित है। यह निर्देश उपायुक्त द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि नए सदर अस्पताल परिसर में निर्मित नवीन रक्त अधिकोष भवन, जिसका वर्तमान में उपयोग रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कार्यालय व रक्तदान केंद्र के रूप में किया जा रहा है। उसे तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। सिविल सर्जन द्वारा प्रेषित पत्र में यह भी कहा गया है...