कोडरमा, मार्च 14 -- कोडरमा संवाददाता । रक्तवीर सेवा संघ के संस्थापक समाज सेवी राम बर्णवाल की ओर से गुरूवार को समाजसेवा की परंपरा को निभाते हुए झुमरी तिलैया स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ होली पर्व श्रद्धा के साथ मनाया। संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस दौरान बुजुर्गों को केला,सेव,संतरा,पकौड़ी,चूड़ा,मिक्चर और दवाई के लिए आर्थिक सहयोग विनीत मोदी और सलीम अहमद ने किया। उनके साथ स्नेहपूर्वक होली मनाई। संस्था के सदस्यों ने दो प्रमुख टीम के सदस्य का जन्मदिन विनीत मोदी औरर सलीम अहमद के जन्मदिन पर केक काट कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें विनीत की पत्नी स्वाती साथ रही। सभी ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्गों ने भी लोगों को अपने हाथों से गुलाल लगाया और आशीर्वाद दिया। उनके चेहरे पर खुशी की झलक देखते ही बनत...