कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में रोटी बैंक यूथ क्लब के तत्वावधान में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सामाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तवीर सेवा संघ, कोडरमा के संस्थापक राम वर्णवाल एवं उनके साथी पवन ठाकुर को सम्मानित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विधायक राज सिन्हा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। यह सम्मान उन्हें कोडरमा जिले में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन की अलख जगाने, सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान तथा निःस्वार्थ सेवाभाव को देखते हुए दिया गया। कार्यक्रम में भारत के 18 राज्यों तथा पड़ोसी देश नेपाल और भूटान से आए कुल 100 सामाजिक योद्धाओं को भी उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राम वर्णवाल के सम्मानित होने पर...