पूर्णिया, फरवरी 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत रक्तवीर बादल कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया। युवा जागृति मंच सदस्य एवं संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने रक्तवीर को जन्म दिन पर रक्तदान करने की सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जन्म दिन को मानव सेवा के सोच में समर्पित कर अच्छा कार्य किया है। युवाओं की ऐसी सोच समाज को मजबूती प्रदान करेगा और दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है। कार्तिक चौधरी ने पूर्णिया के युवाओं से आग्रह किया की स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें। इससे जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बच सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...