मुंगेर, मार्च 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। इस होली में एक पुलिसकर्मी समेत तीन हत्याओं से मुंगेर दहल उठा। यह होली मुंगेर के लिए एक काले अध्याय के रूप में याद की जाएगी। यह भी याद किया जाएगा कि 24 घंटे में मुंगेर में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मुंगेर में जहां लोग हर्ष और उल्लास के साथ रंगों के साथ होली मना रहे थे, वहीं अपराधी बेखौफ होकर गोलियां बरसा रहे थे। बिहार पुलिस के जमादार संतोष कुमार सिंह और एक युवक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसके ठीक दो दिन बाद ऐसी घटनाएं घटीं। मुफस्सिल थानान्तर्गत शंकरपुर मल्किी और नया रामनगर थानान्तर्गत नयारामनगर मोर्चा में होली के दौरान हुई गोलीबारी की घटना में 02 युवकों की मौत हो गई। जबकि गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का उपचार शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा...