चतरा, मार्च 3 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। रक्तमित्र लावालौंग द्वारा लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह ने किया। रक्तमित्र के संस्थापक विवेक केसरी और उनकी टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लावालौंग थाना क्षेत्र को कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहा जाता था और आज वहां के युवाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा रक्तदान जैसे पुनीत कार्य किए जा रहे हैं। जो गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि रक्तमित्र लावालौंग ने 7 जुलाई 2020 को पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, जिसमें 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था। तब से लेकर अब तक 14 रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित कि...