बेगुसराय, जनवरी 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रपति महात्मा गांधी का विचार, उनकी सत्य अहिंसा का पाठ ऐसा रक्तबीज है जिसे जितनी बार मारोगे वह उतनी बार जन्म लेगा। जो लोग नफरत, हिंसा और कट्टरता में विश्वास करते हैं, उन्हें आज भी महात्मा गांधी के विचारों से डर लगता है। ये बातें आरबीएस कॉलेज तेयाय में पूर्व सांसद सह शासी निकाय के सचिव शत्रघ्न प्रसाद सिंह ने महात्मा गांधी के 77वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि उनका जन्म भले ही गुजरात में हुआ था, लेकिन वह चंपारण के होकर पूरी दुनियां के हो गए। मौके पर ललित नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी सह हिन्दी के प्रख्यात ज्ञाता डॉ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि युद्ध उन्माद की दौर में पूरी दुनियां में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासांगितकता बढ़ गई है। महात्मा गांधी...