शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- सावन कृपाल रूहानी मिशन की स्थानीय शाखा कृपाल आश्रम पर 19वें रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम डा. शोभा वाजपेयी, महेन्द्र त्रिपाठी, छाया सक्सेना, आशीष सिंह का कृपाल आश्रम पर डा. कैलाश चन्द्र रस्तोगी, गिरीश चन्द्र गुप्ता, प्रेम सेठी, अनिल अग्रवाल, हरपाल अग्रवाल, गौरीशंकर, प्रदीप गुप्ता आदि ने स्वागत किया। आश्रम सचिव डा. कैलाश चन्द्र रस्तोगी ने बताया कि संत राजिन्दर सिंह महाराज की दया मेहर से यह 19वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान- महादान, इससे बड़ी संसार में कोई निष्काम सेवा नहीं है। शिविर में 30 लोगों के रक्त जांच के बाद उसमें से आठ लोगों ने रक्तदान किया। इण्डियन रेड क्रास सोसायटी के सचिव डा. विजय जौहरी ने आश्रमवासियों का हौसला बढाया तथा संस्था सचिव डा. कैलाश चन्द्र रस्तो...