बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- रक्तदान हृदय संबंधी जोखिमों को करता है कम प्राचार्य ने रक्तदान कर लोगों को खून दो प्यार दो का दिया संदेश कहा रक्तदान कर हम दूसरों को देते हैं जीवनदान उद्यान महाविद्यालय में दर्जनों रक्तवीरों ने किया रक्तदान फोटो : 18 नूरसराय 03 : नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में गुरुवार को रक्तदान करते प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नालन्दा उद्यान महाविद्यालय में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगा। इसमें प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार ने रक्त्दान कर लोगों को खून दो प्यार दो का संदेश दिया। वहीं रक्तदान शिविर में आए ब्लड बैंक के चिकिसक डॉ. सतीश चंद्रा ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक होने की आशंका 90 फीसद तक कम हो जाती है। रक...