सोनभद्र, जून 30 -- अनपरा,संवाददाता। रक्तदान से जरूरतमंद की जीवन रक्षा होती है। इसलिए रक्तदान जैसे सेवाकार्य में सभी को बढ़चढ़ कर सहभागिता करनी चाहिए। रक्तदान समाज को मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देता है। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर में सोमवार को प्रबन्ध निदेशक पीवी कृष्णारेड्डी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए एमईआईएल अनपरा के स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों में सेवाभाव को प्रोत्साहित करना भी है। इससे पूर्व स्टेशन हेड एके सिंह ने रक्तदान करने के साथ शिविर का शुभारम्भ किया। वरिष्ठ महाप्रबन्धक एसडीसिंह ,कुलदीप शर्मा,वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एसके द्विवेदी,शिशिर रमन श्रीवास्तव,सुखेन मिश्रा समेत लगभग पचास अधिकारी-कर्मचारी शिविर में रक्तदान कर चुके थे। एमईआईएल के...