रिषिकेष, मई 27 -- सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ब्रांच ऋषिकेश, ब्लड बैंक एम्स के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 114 लोगों ने रक्तदान किया। मंगलवार को शिविर का शुभारंभ सीमा डेंटल कालेज के चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की अध्यक्ष नूतन अग्रवाल, सचिव रचना गर्ग, नेत्रदान प्रमुख सुनीता अग्रवाल, ब्लड बैंक एम्स के डॉ. रोहन, उप प्रधानाचार्य डॉ. अनिल ढींगरा ने किया। डॉ. अमित गुप्ता ने रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। नूतन अग्रवाल ने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम नियमित तौर पर रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इस बारे में प्रेरित करेंगे। सीमा डेंटल कालेज के डॉ. अमित ...