बक्सर, सितम्बर 27 -- महान कार्य पीएचसी सभागार में शिविर, अधिकारियों ने किया उद्घाटन स्वेच्छा से किया गया रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा फोटो संख्या- 19, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव पीएचसी के सभागार में रक्तदान करते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद, डॉ. जमाल अहमद व स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। शिविर उद्घाटन के बाद डॉक्टरों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी मिलती है। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने रक्तदान कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान पीएचसी प्रभारी ने कह...